पुरुषों के लिए दाढ़ी बहुत जरूरी होती है। ऐसा नहीं है कि सभी पुरुष दाढ़ी रखते हैं, कई लोगों को क्लीन शेव रहना भी पसंद होता है। मगर आजकल दाढ़ी रखने का ट्रेंड थोड़ा ज्यादा है। अब बात चाहे महिलाओं की हो या फिर पुरुषों की दोनों ही ट्रेंड को फॉलो करने से पीछे नहीं हटते हैं। अब क्योंकि असल जिंदगी और सोशल मीडिया दोनों पर ही दाढ़ी बढ़ाने का ट्रेंड चल रहा है। हर कोई छावा के विक्की कौशल जैसी दाढ़ी पाने की होड़ में लगा हुआ है। अब जब बात दाढ़ी को बढ़ाने की आती है, तो हम सभी के मन में सबसे पहले कौन सा प्रोडक्ट आता है?
खैर, इतने सस्पेंस की जरूरत नहीं थी, क्योंकि आप जानते हैं कि ये प्रोडक्ट कोई और नहीं बल्कि बियर्ड ऑयल है। ये तेल पुरुषों की ग्रूमिंग किट का अहम हिस्सा होता है। मगर लोगों के मन में सवाल ये उठता है कि क्या सच में बियर्ड ऑयल के इस्तेमाल से दाढ़ी के बालों को बढ़ाया जा सकता है? अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
डॉक्टर ने दी सलाह
बता दें कि डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने अपने यूट्यूब वीडियो में इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बियर्ड ऑयल काम करेगा नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप तेल का इस्तेमाल किस चीज के लिए कर रहे हैं। अगर आप इस तेल को ये सोचकर लगा रहे हैं कि इससे चेहरे पर नए बाल यानी दाढ़ी उगेगी, तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। जी हां, डॉक्टर के मुताबिक बियर्ड ऑयल नए बालों को उगाने का काम नहीं करता है।]
क्यों नहीं उगेंगे नए बाल?
अब अगर कोई ये पूछना चाहे कि हम इस तेल का इस्तेमाल नए बालों को उगाने के लिए ही कर रहे थे, तो डॉक्टर ने जवाब देते हुए कहा है कि पूरे शरीर में बाल चाहे कहीं के भी हो, उन्हें उगने के लिए हेयर फॉलिकल्स की जरूरत होती है। हेयर फॉलिकल्स होंगे, तभी दाढ़ी के बाल उग पाएंगे। अगर ये फॉलिकल्स ही नहीं होंगे, तो बालों के उगने का कोई चांस ही नहीं है। यही कारण है कि कई पुरुषों के पूरे चेहरे पर बाल नहीं होते हैं। उन्हें कहीं-कहीं खालीपन की समस्या का समाना करना पड़ता है।
बियर्ड ऑयल किस चीज में काम आता है?
अब आप कहेंगे कि बियर्ड ऑयल का क्या करता है, तो ये तेल दाढ़ी के बालों और नीचे की त्वचा को नमी देने, उन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाने, रूसी और खुजली जैसी समस्याओं को कम करने का काम करता है। बियर्ड ऑयल को लोग दाढ़ी को मेंटेन करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कई तरह के जरूरी तेलों को मिलाकर बनता है, इससे दाढ़ी को फायदा होता है। मगर चेहरे पर नए बाल नहीं आते हैं या यूं कहें कि हेयर ग्रोथ नहीं बढ़ती है।
इस स्थिति में क्या करें?
अब कई लोग बोलेंगे कि अगर हेयर फॉलिकल यानी बालों की जड़ ही नहीं है, तो क्या करें दाढ़ी को ऐसे ही अधूरा छोड़ दें या नहीं उग पा रही है, तो इस मामले में कुछ ना करें? दरअसल, बाल चाहे सिर के हो या फिर दाढ़ी के हेयर फॉलिकल्स बहुत जरूरी होते हैं। अगर ये फॉलिकल नहीं है, तो आप सिर्फ और सिर्फ हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले सकते हैं। इस प्रोसेस में सिर या शरीर के किसी अन्य हिस्से से हेयर फॉलिकल्स को निकालकर दाढ़ी वाले खाली हिस्सों में लगाया जा सकता है।

















































