हर किसान ट्रैक्टर नहीं खरीद पाता इसी लिए बहुत से जुगाड़ की मदद से खेती के कई काम करने के लिए बाइक से चलने वाले जुगाड़ तैयार किये जाते हैं। इन जयगाड़ों की मदद से छोटे किसान काफी कम खर्च में अपना काम निपटा सकते हैं और लेबर का खर्चा भी कम हो जाता है।
अगर आप भी ऐसे ही किसी जुगाड़ से बने यंत्र को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इनको बनाने वाले एक कारखाने के बारे में जानकारी देने वाले है। आपको बता दें कि ये कारखाना राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ी सादड़ी में स्थित है। यहाँ पर किसान भाइयों के लिए बाइक से चलने वाले सभी प्रकार के जुगाड़ तैयार किये जाते हैं।
इन जुगाड़ की मदद से किसान ट्रैक्टर से होने वाले कई काम कम खर्च और कम समय में कर सकते हैं। ये जुगाड़ खासकर उन किसानों के लिए तैयार किये जाते हैं तो कम ज़मीन में खेती करते हैं और ट्रैक्टर खरीदने के लिए पैसे नहीं इकट्ठे कर पाते। सबसे पहले जुगाड़ कर बारे में बात करें तो ये एक बुहाई की मशीन है और इस जुगाड़ की मदद से किसान कई प्रकार की फसलें बो सकते हैं।














































