फ्लावर मेन ऑफ़ इंडिया: नाम है रामजी जयमल, फूलों की तरह हर कोई मुस्कुराये, ये प्रेम की भाषा कहता है!

Parmod Kumar

0
692
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव दड़बी के रहने वाले रामजी जयमल पिछले 15 सालों से फूलों की पौध फ्री में बांटते हैं, इनके पास कई अवार्ड हैं, उन्हीं में से एक अवार्ड हैं फ्लावर मेन ऑफ़ इंडिया, हरियाणा के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के लोग यहां आकर पौध लेकर जाते हैं, जेल, शिक्षण संस्थान और यूनिवर्सिटी में लगे इनके फूलों को देखकर हर कोई मुस्कुरा उठता हैं, आज सड़कनामा की टीम इनके गांव में जाकर इनकी बगीची में इनसे मिली, ये अपना अधिकतर समय यहीं बिताते हैं, कहते हैं फूल प्रेम की भाषा कहता हैं, ये सबको अच्छा लगता हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह