खाद्य आपूर्ति मंत्री Rajesh Nagar पहुंचे Sirsa| DFSC-AFSO सहित कई अधिकारी सस्पेंड| FIR भी होगी|

parmodkumar

0
13

सिरसा में देर शाम को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर पहुंचे, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष सांवरमल गुर्जर के निवास स्थान पर उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ जलपान किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि आज उकलाना में उन्होने खुद रेड की थी, इस दौरान उन्होने मामले में संलिप्तता पाए जाने पर विभाग के डीएफएससी, एएफएसओ, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर सहित कई अफसरों को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर भी करवाई जाएगी, उन्होने राजस्थान की तर्ज पर राशन प्रणाली को लेकर भी कहा, इसके साथ महिलाओं को डीपू दिए जाने को लेकर भी कहा कि बहुत जल्द महिलाओं को डीपू देने की प्रकिर्या की जाएगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|