वन विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,पेड़ जलाने के नाम पर मांगे थे पैैसे

parmod kumar

0
81

पेड़ जलाने के नाम पर 14 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में सिरसा विजिलेंस की टीम ने भावदीन टोल के पास वन गार्ड ( फारेस्ट गार्ड ) गौरव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गांव सुचान के वकील चंद की शिकायत पर इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने अपनी टीम एसआई विरसा राम, दीपक कुमार, साहब राम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और फ़िलहाल आरोपी को आज उसका मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट  जाएगा।

सिरसा विजिलेंस के इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह सिरसा विजिलेंस टीम को गांव सूचान निवासी वकील चंद पुत्र सूरजभान ने शिकायत दी थी। उसने बताया कि गांव सूचना के मुख्य रोड पर राजवाहे के साथ उसका खेत लगता है। राजवाहे पर वन विभाग के पेड़ लगे हुए हैं। रजवाहे पर शाम के समय असामाजिक किस्म के लोग आते हैं। वहां पर शराब आदि का नशा करते है।

पिछले दिनों किसी ने रजवाहे के पेड़ों में आग लगा दी। जिसमें कीकर के कुछ पेड़ जल गए। मौके का निरीक्षण करने के लिए आए वन विभाग के गार्ड गौरव ने कहा कि यह पेड़ तुमने जलाए है। इसका जुर्माना तुम्हारे उपर लगेगा और पुलिस कार्रवाई होगी। वकील चंद ने कहा कि उसने कोई पेड़ नहीं जलाए। गौरव ने कहा कि यदि तुम 28500 रुपये की जुर्माना कार्रवाई से बचना चाहते हो तो उसे 14 हजार रुपये दो।