इस बीच, महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह कार्यकर्ताओं को शांत करने में जुटे रहे। हालांकि इसके बाद भी टिकट दावेदारों के समर्थक मंच तक पहुंच गए और नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 10 साल बीजेपी ने अहीरवाल की भयंकर अनदेखी की है। विकास कार्यों से लेकर पानी तक हर मसले पर बीजेपी ने इलाके की मांगों को नजरअंदाज किया है। बीजेपी ने विकास में नंबर वन रहे हरियाणा को क्राइम स्टेट बनाकर रख दिया है।
बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वो जिससे मर्जी फिरौती मांगते हैं और जिसको मर्जी गोली मार देते हैं। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हरेक बुजुर्ग को 6000 रुपये पेंशन दी जाएगी। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। जनता को महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 में गैस सिलिंडर दिए जाएंगे।
पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व सीपीएस अनिता यादव, सेवानिवृत्त जज राकेश यादव, एडवोकेट प्रदीप यादव, संजय पटीकरा, सृजन यादव, सरपंच अतेंद्र यादव सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।