पूर्व सीएम मनोहर का विपक्ष पर तंज, चुनाव लड़ने से घबरा रही कांग्रेस एक-दूसरे की टांग खींच रहे नेता

Parmod Kumar

0
30

मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोले जा चुके हैं। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग हो चुकी हैं। 13 अप्रैल तक 40 विधानसभाओं में जनसभाएं होंगी, इसके लिए तिथि तय कर दी गई हैं। 10 दिन पार्टी गेहूं के सीजन के चलते जनसभाएं नहीं करेगी। 25 अप्रैल से 6 मई तक बाकी विधानसभाओं में जनसभा होंगी। नामांकन भरने के बाद केंद्रीय नेताओं की प्रदेश में जनसभाएं होंगी।

एक सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस में एक-दूसरे पर चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी डाली जा रही है। यहीं कारण है कि अब तक कांग्रेस उम्मीदवार तक घोषित नहीं कर सकी है। अगर कांग्रेस प्रत्याशी तय हो जाते तो भाजपा के लिए भी चुनावी रणनीति बनाना आसान हो जाता। कई कांग्रेसी तो चुनाव न लड़ना पड़े, इसलिए भाजपा में आने की तैयारी में हैं।

वहीं, भ्रष्टाचार के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका व्यक्तिगत तौर पर यह मानना नहीं है कि दूसरे दल का नेता भाजपा में आकर शत-प्रतिशत सही हो जाता है, लेकिन नेतृत्व का फर्क पड़ता है। कांग्रेस के नेतृत्व पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक या दो नहीं, बल्कि सभी 10 लोकसभा सीट भाजपा के लिए अहम है। लोकसभा में जीत का सीधा असर विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। भाजपा 370 तो एनडीए 400 पार जाएगा।