रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि चार साल से लापता सांसद बृजेंद्र सिंह बताएं कि उन्होंने बरवाला में कितने पैसे दिए। बरवाला के लोग होर्डिंग – बैनर में फोटो लगे सभी नेताओं से पूछना चाहते हैं कि पिछले 9 साल से बरवाला के हालात खराब क्यों हैं। बरवाला की सड़कों पर भी चलना दूभर कर दिया गया है। बरवाला के बाजारों में धूल उड़ रही है।

बरवाला के पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने अपने समर्थकों को नारेबाजी से रोकते हुए कहा कि जोगीराम मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाएंगे। जोगीराम मेरा भाई है। आप उसकी मुर्दाबाद नहीं कहोगे। आप कहो एमएलए साहब मुर्दाबाद। इसके बाद समर्थकों ने एमएलए मुर्दाबाद के नारे लगाए। पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला के समर्थकों ने बाजारों में जुलूस निकालते हुए विरोध जताया।
कांग्रेस के पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने जजपा विधायक जोगीराम के खिलाफ नारे बंद कराए
रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि चार साल से लापता सांसद बृजेंद्र सिंह बताएं कि उन्होंने बरवाला में कितने पैसे दिए। बरवाला के लोग होर्डिंग – बैनर में फोटो लगे सभी नेताओं से पूछना चाहते हैं कि पिछले 9 साल से बरवाला के हालात खराब क्यों हैं। बरवाला की सड़कों पर भी चलना दूभर कर दिया गया है। बरवाला के बाजारों में धूल उड़ रही है
प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम विजया मलिक को ज्ञापन सौंपा
गौरवशाली भारत रैली करने वाले बताएं कि बरवाला में सड़कों की हालत खराब होने से लोगों के काम धंधे ठप हो रहे हैं। पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि हमने विरोध का कार्यक्रम बीस दिन पहले से ही तय किया हुआ था। भाजपा ने रैली महज दस दिन पहले घोषित की है। भाजपा को हमारे कार्यक्रम के दिन रैली नहीं करनी चाहिए थी। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में व्यापारी एकता जिंदाबाद, आश्वासन नहीं समाधान चाहिए, दुकानदारी ठप व्यापार बर्बाद के बोर्ड लिए हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम विजया मलिक को ज्ञापन सौंपा।















































