MP के EX MLA Sunilam बोले: DEVILAL के नजदीक रहा हूं, Dushyant Choutala को इस्तीफा देना चाहिए

Parmod Kumar

0
573
मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुए किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले पूर्व विधायक डॉ सुनीलम से सड़कनामा की खास बातचीत, आज मिट्टी सत्याग्रह यात्रा में आये सिरसा, मंदसौर में हुए किसानों की शहादत को लेकर बोले, मुझे आजीवन कारावास हुआ, चौधरी देवीलाल के बहुत नजदीक रहा हूं, उनकी छवि राजनेता की नहीं, किसान नेता की थी, दुष्यंत चौटाला को बाहर आना चाहिए, उनको इस्तीफा देना चाहिए, वे किसान आंदोलन में साथ आकर खड़े हों, वो हमारे परिवार के सदस्य हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह