हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों के मसले पर बातचीत के जरिये हल निकालने का अनुरोध किया है। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपनी चिट्ठी में लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों पर बातचीत के जरिये सुलझाने का अनुरोध किया है उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खुद को दीनबंधु सर छोटू राम का नाती बताते हुए प्रधानमंत्री से कहा कि मेरा यह धर्म है कि मैं किसानों की बात करूं। इसके साथ ही मैं चूंकि आपके नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहा हूं, इसलिए भी मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं किसानों की समस्याओं के लिए आपसे आग्रह करूं। आपको बता दें कि चौधरी बीरेंद्र सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे हैं। हालांकि उन्होंने राजनीतिक कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया था। वो केंद्रीय इस्पात मंत्री के पद पर थे। बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि किसानों के साथ सरकार का संवाद नहीं टूटना चाहिए। बातचीत के जरिये हर समस्या का समाधान निकल सकता है। इसलिए बातचीत जरुरी है। बीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ संवाद की पहल करनी चाहिए। दोबारा बातचीत शुरू होने से इसके सार्थक परिणाम आने की उम्मीद है।