हरियाणा विधानसभा का चार दिन का शीतकालीन सत्र आज दोपहर 2 बजे से होगा शुरू

Parmod Kumar

0
309

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज दोपहर 2 बजे शुरू होगा. जबकि शीतकालीन सत्र 4 दिन का रहेगा. इस दौरान सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है क्‍योंकि एचपीएससी भर्ती घोटाला, युवाओं और किसानों समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा‌.

वहीं, हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में छह बिल आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर बिल ऐसे हैं जिसमें अमेंडमेंट करने की आवश्यकता है. इसमें मेट्रोपॉलिटन काउंसिल पंचकूला का बिल है, उसमें अंबाला की जगह कमिश्नरेट पंचकूला लिखा गया है. इसके अलावा हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल 2021, हरियाणा शेड्यूल रोड एंड कंट्रोल एरिया कंस्ट्रक्शन अनरेगुलेटेड डेवलपमेंट बिल 2021, हरियाणा पॉन्ड एंड वेस्ट वॉटर अथॉरिटी बिल 2021, द हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमेनिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिफिशियंट एरिया आउटसाइड म्युनिसिपल एरिया स्पेशल प्रोविजन बिल 2021 और द हरियाणा एप्रोप्रिएशन बिल 2021 शामिल हैं.

वहीं, हरियाणा विधानसभा के 4 दिन के इस शीतकालीन सत्र में कोविड-19 नियमों के तहत एंट्री होगी. जबकि विधायकों के बैठने का इंतजाम में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया गया है.

कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति
विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस आज रणनीति बनाएगी. इसके लिए
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 12 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस दौरान कांग्रेस एचपीएससी भर्ती घोटाला, युवाओं को नौकरी और किसानों के कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी. वहीं, एमएसपी पर किरण चौधरी की तरफ से प्राइवेट मेंबर बिल दिया गया है. यही नहीं, कई मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी कांग्रेस ने दिए हैं. इसके अलावा एचपीएससी और एसएससी में भर्तियों के मुद्दे पर हरियाणा यूथ कांग्रेस आज विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा नौकरियों के मुद्दे पर आप के पूर्व हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद भी विधानसभा का घेराव करेंगे. वहीं, कांग्रेस और आप के प्‍लान को देखते हुए विधानसभा के बाहर सुरक्षा कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

लंच टेबल पर बनेगी सत्तापक्ष की रणनीति
वहीं, विधानसभा सत्र पर आज दोपहर को बीजेपी और जेजेपी रणनीति बनाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास पर दोनों दलों के विधायक दल की बैठक होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में होगी. इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत तमाम मंत्री विधायक मौजूद रहेंगे. दरअसल सत्तापक्ष ने लंच टेबल पर रणनीति बनाने का फैसला किया है.