रेवाड़ी में ATM बदलकर धोखाधड़ी: 20 मिनट में 5 बार ट्रांजेक्शन करके खाते से निकाले 37 हजार

Parmod Kumar

0
127

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा में एक महिला के खाते से 37 हजार रुपए से ज्यादा निकाल लिए गए। महिला का बेटा ATM बूथ पर पैसे निकालने गया था। तभी उसका कार्ड बदलकर ठगी को अंजाम दिया गया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। गांव मालपुरा निवासी मीनाक्षी ने बताया कि उसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की धारूहेड़ा शाखा में खाता है। सोमवार की शाम करीब 8 बजे उसने अपने बेटे अमित को हीरो कंपनी के पास लगे एक्सिस बैंक के ATM बूथ पर भेजा था। अमित ने ATM से 8 हजार रुपए निकाले तो 2 युवकों ने अमित को बातों में उलझाया और रसीद निकालने की बात कहकर उसका कार्ड बदल लिया। 20 मिनट बाद अमित घर पहुंचा तो 8 हजार की ट्रांजेक्शन के अलावा खाते से 5 और ट्रांजेक्शन होने के मैसेज मीनाक्षी के मोबाइल पर आए। शातिर ने 3 बार में 9-9 हजार और एक बार में 10 हजार के अलावा 5वीं बार में 660 रुपए निकाले। कुल 37660 रुपए खाते से साफ कर दिए। मीनाक्षी ने तुरंत बैंक से संपर्क किया तो फ्रॉड का पता चला। इसके बाद देर रात मीनक्षी ने सेक्टर-6 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी है।