शहर के अग्रसेन कॉलोनी निवासी व्यक्ति से 2.90 लाख की ठगी किए जाने के मामले में शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी 2022 को उसके मोबाइल पर वाटसअप से मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि बजाज आलियांस कंपनी द्वारा उसके नाम से एक पॉलिसी जारी की गई है। पॉलिसी के आधार पर 2242000 रुपये का ऋण पास किया गया है, जो कि ब्याज मुक्त है। इसके लिए आपको आपको प्रति माह 15833 रुपये की किस्त अदा करनी होगी तथा इस ऋण की राशि पर जीएसटी चार्जिज 342000 रुपये बनता है। यदि आप इस ऋण राशि का लाभ लेना चाहते हैं तो यह राशि बैंक खाते में जमा करवा दें। लालच में आकर 290000 रुपये की राशि अलग-अलग खातों में जमा करवा दी। उसके बाद वह इनसे सम्पर्क करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सम्पर्क नहीं हुआ। जिस नंबर से मैसेज आया था, वह मिल नहीं रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -














































