रेवाड़ी में 50 हजार की धोखाधड़ी: एनिडेस्क ऐप के जरिए ठग ने चूना लगाया

Parmod Kumar

0
147

रेवाड़ी जिले में एक शख्स के साथ 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई है। उसने टिकट के पैसे रिफंड कराने के लिए गूगल से IRCTC के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया, लेकिन नंबर शातिर ठग का लग गया और फिर एनिडेस्क ऐप के जरिए उसके खाते से 50 हजार रुपए साफ कर दिए गए। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उड़ीसा का रहने वाला राजेश कुमार बहरा पिछले 15 साल से धारूहेड़ा के बास रोड स्थित विशाल कॉलोनी की गली नंबर-3 में किराए पर रहता है। शुक्रवार को उसने IRCTC के जरिए नई दिल्ली से उड़ीसा तक ट्रेन की 3 टिकट बुक कराई। उसके खाते से 10 हजार 269 रुपए तो कट गए, लेकिन टिकट बुक नहीं हुई। इसके बाद उसने पैसे रिफंड कराने के लिए गूगल से नंबर सर्च किए, लेकिन नंबर शातिर ठग का निकला। शातिर ने रिफंड एप्लिकेशन नंबर पूछने के बाद राजेश के मोबाइल पर एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कराई और फिर राजेश ने शातिर के कहे अनुसार उसमें खाते से संबंधित सारी जानकारी भर दी। कुछ देर बाद ही उसके खाते में नकदी कट गई। 3 बार में उसके खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। राजेश ने एसबीआई गया तो ठगी होने का पता चला। बैंक से जानकारी जुटाने के बाद राजेश ने धारूहेड़ा पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस राजेश के खाते से जिस खाते में नकदी ट्रांसफर हुई उसकी जानकारी जुटा रही है।