अंबाला में 51 हजार की धोखाधड़ी: फेसबुक पर नया मोबाइल देने का लालच देकर हड़प लिए पैसे

Parmod Kumar

0
130

हरियाणा के अंबाला जिले में फेसबुक पर मैसेज स्कीम के तहत नया मोबाइल देने का लालच देकर एक युवक के साथ 51,540 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए मानव विहार अंबाला सिटी निवासी मोहित राणा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। शिकायतकर्ता मोहित राणा ने बताया कि वह 18 जून को फेसबुक चला रहा था। इसी बीच उसके पास एक कॉल आया। उसने अपनी पहचान विकास पटेल निवासी संजय नगर, हुजुर रीवा मध्य प्रदेशब ताई। ठग ने एक मैसेज स्कीम के तहत उसे नया मोबाइल देने का लालच दिया। ठग ने कहा कि 16 हजार रुपए की कीमत का मोबाइल उसे 6500 रुपए में मिल जाएगा। उसने ठग के कहने पर उसके पास 3500 रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। ठग ने मोबाइल का पार्सल/ डिलिवरी टिकट उसके पास मोबाइल पर भेज दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि ठग द्वारा भेजे गए पार्सल और डिलिवरी टिकट देख उसे विश्वास हो गया। इसके बाद ठग से उसे 3 हजार रुपए मोबाइल को घर डिलिवर करने के लिए मांगे तो उसने 3 हजार रुपए 19 जून को ठग के मोबाइल नंबर पर डाल दिए। जब उसने मोबाइल की डिलिवरी के बारे में पूछा तो ठग ने दोबारा 3150 रुपए मांगे। उसने इसका विरोध किया तो ठग ने पिछली रकम खत्म होने की बात कहकर 3150 रुपए डालने की बात कही। ऐसे करते हुए ठग ने 6 बार में कुल 51 हजार 450 रुपए की चपत लगा दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।