सिरसा से सैकड़ों किसानों से ठगी का मामला सामने आया है। धर्मकांटा मालिक बेटे को व्यापार करवाने का झांसा देकर किसानों से रुपये ठग लिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान की सीमा से सटे गांव कालुआना के गंगा रोड पर श्री राधे कृष्णा धर्मकांटा का मालिक गांव के सैंकड़ों किसानो को छह करोड़ रुपए की चपत लगाकर रविवार रात्रि को परिवार सहित फरार हो गया। आरोपी ने बेटे को व्यापार करवाने का झांसा देकर किसानों से जींस खरीदी और बाद में भुगतान करने का हवाला दिया था। आरोपी गांव में बने मकान, धर्मकांटा को भी ताला लगा गया है। पीड़ित किसानों ने धर्मकांटा के आगे एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया।
रातों रात समान लेकर घर व धर्मकांटे को भी लगा दिया ताला
जानकारी के अनुसार गांव कालुआना के रवि गोयल जोकि पिछली कई पीढ़ियों से व्यापार का कार्य करता आ रहा था। जिसने पिछले कुछ माह से उसे व्यापार में काफी नुकसान हो गया। जिसका जींस खरीदने के साथ-साथ, सेप्लर, धर्मकांटा लगा रखा था। पिछले 6 माह से किसानों को यह कहकर आश्वस्त कर रहा था कि वह उन्हें उनकी जींस का रुपया शीघ्र लौटा देगा। जिस पर किसानों ने विश्वास करते हुए रवि गोयल की बातों में आ गए।
किसानों को सेल्फ के चेक दिए गए
कुछ किसानों जब रवि सेठ पर दबाव देकर रुपया लेने का प्रयास किया गया तो उसने चतुराई से सेल्फ के चेक थमा दिए और उन्हें शीघ्र भुगतान कर चेक वापस लेने की बात कहता रहा। जिससे कई किसान उसके झांसे में आ गए। किसानों ने विश्वास करते हुए चेक ले लिए परंतु जैसे ही चेक को उन्होंने बैंक में जाकर लगाया तो वह हतप्रभ रह गए। क्योंकि सेठ के खाते में किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं थी। ऐसा रवि गोयल व उसके बेटे प्रिंस गोयल ने अनेक किसानों के साथ धोखाधडी की गई है। किसानों को सेल्फ के चेक दिए गए हैं। गौरतलब है कि रवि गोयल अपने सैकड़ों किसानों को करीब 6 करोड़ की राशि को चपत लगाकर रविवार रात्रि को परिवार सहित फरार हो गया।
पीड़ित किसानों के अनुसार
किसान ओम सिंह, दलबीर सिंह आदि ने बताया उन्हें रवि गोयल ने अपने बेटे को व्यापार करने की बात कहीं गई। जिस पर विश्वास करते हुए रुपया देने के बाबत सेल्फ के चेक दिए गए। उन्हें यह भी आश्वस्त किया गया कि कुछ दिनों के अंतराल पर आपको नगद राशि दे दी जाएगी और चेक वापस ले लिए जाएंगे। अचानक रविवार रात्रि को अपना घरेलू सामान, ट्रैक्टर आदि को बेचकर फरार हो जाने का समाचार जैसे ही मिला तो हाथ पांव फूल गए। किसानों ने आरोप लगाया कि रवि गोयल द्वारा राजस्थान के छतरगढ़ में भी किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है। जिसकी एफआईआर दर्ज हुई थी।जिसके चलते वह वहां भी भारी-भरकम राशि देनदारी के रूप में देकर आया है।