हरियाणा के अंबाला जिले में मिलिट्री अस्पताल का अकाउंट मैनेजर बताकर मेडिकल स्टोर संचालक को करीब 1.81 लाख रुपए की चपत लगाई गई है। बलदेव नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बलदेव नगर निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसका मेडिकल उपकरणों को बनाने व बेचने का काम है। रविवार को मिलिट्री अस्पताल अंबाला कैंट के नाम से व्हाट्सऐप पर एक कोटेशन आई, जिसका करीब 73 हजार 920 रुपए बिल बन रहा था। उसके पास एक कॉल आई, जिसने कहा कि हमारे अकाउंट मैनेजर कॉल करेंगे और वह 5 रुपए की ट्रांजेक्शन करने को कहेंगे। उनके कहे अनुसार उसने 5 रुपये की ट्रांजेक्शन कर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि ठग ने रविवार शाम सवा 6 बजे कॉल करके बोला था कि वह 73 हजार 920 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट कर रहा है। ठग ने 73 हजार 920 रुपए का स्क्रीन शॉट भी भेज दिया, लेकिन उसके पास पेमेंट नहीं आई। उसने फोन-पे पर करने के लिए बोला तो ठग ने उसके खाते में बैलेंस बताया और पहले 25 हजार, फिर 12 हजार और फिर 36 हजार 920 की ट्रांजेक्शन करा ली। इसके बाद फिर ठग की बातों में आकर उसने अपनी पत्नी के खाते से 36 हजार 920 रुपए की पेमेंट कर दी, लेकिन इसके बाद भी पेमेंट रिफंड नहीं हुई। इसके बाद फिर ठग ने 50 हजार और 20 हजार रुपए ट्रांसफर करने की बात कही। उसने यह पैमेंट भी ट्रांसफर कर दी। उसे बाद में पता चला कि ऐसा करके ठग ने उसको 1 लाख 80 हजार 840 रुपए की चपत लगा दी है।
















































