विदेश भेजने के नाम पर 17.5 लाख रुपये की ठगी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

parmod kumar

0
107
थाना रानिया जिला सिरसा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी खारियां को प्रोडक्शन वारन्ट शामिल तफतीश करके गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने पिता राकेश कुमार के साथ मिलकर शिकायतकर्ता हरेन्द्र कुमार व उसके साथियों से सिंगापुर में नौकरी दिलवाने के नाम पर कुल ₹17,50,000 की ठगी की थी।
                                प्रबन्धक थाना रानियां ने बताया कि शिकायतकर्ता हरेन्द्र कुमार निवासी खारियां ने शिकायत में बताया कि आरोपीगण ने सिंगापुर में अच्छी नौकरी और सुविधाएं दिलवाने का झांसा देकर पासपोर्ट व दस्तावेज लेकर कई चरणों में बड़ी राशि ऐंठी। पीड़ितों को पहले मलेशिया भेजा गया, जहां उनसे और रकम वसूल की गई, लेकिन वीजा या नौकरी नहीं मिली। ठगी का पता चलने पर पीड़ित वापस भारत लौटे और पुलिस में शिकायत दी। जिस पर अभियोग दर्ज किया गया ।
                               अभियोग के अनुसन्धान के दौरान आरोपी  के पिता राकेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी प्रमोद को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सिरसा ने आमजन से अपील की है कि विदेश रोजगार से जुड़ी योजनाओं में किसी भी अनधिकृत एजेंट पर विश्वास करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य करें।