मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 4 दिनों के बाद सम्पूर्ण उत्तरी पर्वतीय और मैदानी राज्यों में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। 16 जून को एक ताजा मध्यम श्रेणी पश्चिमी विक्षोभ भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में प्रवेश करेगा, जिसकी वजह से हवाओं का रुख बदलकर दक्षिणी पूर्वी व दक्षिणी पश्चिमी हो जाएगी और संपूर्ण मैदानी राज्यों से मरुस्थलीय पश्चिमी शुष्क पवनों का आधिपत्य समाप्त हो जाएगा। इसके असर से 16 से 21 जून के बीच पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में राहत की बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान तीव्र गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, आंधी या अंधड़, गरज चमक के साथ हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में लगातार आसमान से आग बरस रही है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। इससे आमजन को आफ़त भरी गर्मी से रूबरू होना प़ड रहा है। सम्पूर्ण इलाके से नमी नदारद है। इस वजह से भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर किया है। रविवार को भी हरियाणा व एनसीआर में अधिकतम तापमान 41.0 से 46.6 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस से 31.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
बादलवाही से लेकर तेज गति से धूल भरी हवाएं व बूंदाबांदी की संभावना, 16 के बाद आएगी राहत की बारिश
Parmod Kumar