फतेहाबाद से पानी सिरसा की तरफ मुड़ा| खेतों के रस्ते बढ़ रहा आगे| Ghaggar| Sirsa| Fatehabad| Alert|

lalita soni

0
356

फतेहाबाद शहर के साथ लगते फ्लाई ओवर पर हाईवे के साथ घग्गर का पानी लग गया है, रतिया रोड, भुना रोड और हांसपुर रोड को बंद कर दिया है, फ्लाईओवर से भी वाहनों को रोक दिया गया है, पानी फतेहाबाद शहर में नहीं घुसे इसके लिए तीनों रोड पर बाँध बना दिए हैं, प्लास्टिक के बैग में मिटटी भरी जा रही है, पूरा प्रशासनिक अमला रोड पर खड़ा है, फ़िलहाल पानी ने अपना रुख हांसपुर रोड से सिरसा की तरफ खेतों से निकल रहा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|