26 फरवरी से तेज होने लगेगी गर्मी, भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा

Parmod Kumar

0
138

राजस्थान में इस बार लोगों को होली से पहले तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। धीरे-धीरे बढ़ती गर्मी को देखकर मौसम विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि मार्च के पहले सप्ताह में तापमान कुछ शहरों में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। इसके चलते लोगों को इस बार मार्च की शुरुआत से ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।20 Safety Preparations for the Weather This Summer | Stacker

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक तेज गर्मी करने के पीछे इंटेनसिटी (तीव्रता) वाले पश्चिमी विक्षोभ है। इन विक्षोभ के कारण ही आंधी चलती है और ओले, बारिश का दौर चलता है, जिससे मार्च-अप्रैल में तापमान कंट्रोल रहता है। इस बार राजस्थान समेत उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लंबे समय से कोई स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को नहीं मिला है। इसके कारण इन राज्यों में भी गर्मी तेज हो गई।

26 फरवरी से बढ़ने लगेगी गर्मी
राजस्थान में पिछले दो दिनों से तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है, लेकिन 26 फरवरी से इसमें फिर बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। उत्तर भारत में एक कम तीव्रता का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे हवा की दिशा पश्चिमी हो जाएगी। इससे पाकिस्तान से गर्म हवा राजस्थान में आने लगेगी और तापमान तेजी से बढ़ने लगेंगे।

35 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया तापमान
पिछले दो दिन से लगातार तापमान में हो रही मामूली गिरावट के कारण कई शहरों में अब दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। दो दिन पहले भीलवाड़ा, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू समेत अन्य कई शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, जो अब गिरकर 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया है।