हरियाणा के सिरसा में कल से लॉकडाउन के दौरान बाजार की सभी दुकानें खोलने का आदेश जिला उपायुक्त रमेश चन्दर बिधान ने जारी कर दिया है, बता दें की दो दिन पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रेस वार्ता करके मंडे से दुकाने खोलने की जानकारी दी थी इस बीच अगले दिन होम मिनीस्टर ने आदेश दिया था की पुरे हरियाणा में मंडे से लेफ्ट राइट प्रणाली से दुकानें खोली जाएंगी, दोनों मंत्रियों के बयान के बाद दुकानदारों में असमंजस की सिथति बनी हुई थी जो देर शाम को क्लियर हो गयी है, दुकानदारों के लिए खुशखबरी है की वे अब हर रोज अपनी दुकानें खोल पाएंगे समय रोज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा, इसके अलावा दूध डेयरी, पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर सुबह 7बजे से शाम 7बजे तक खुलेंगे.
‘गब्बर’ के फैसले पर भारी पड़े दुष्यंत चौटाला, नहीं करना होगा लेफ्ट राइट, कल से खुलेंगी सभी दुकानें
Parmod Kumar