धार जिले के ग्राम दाबड़ में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान अचानक बीमार हो गईं 40 छात्राएं !

parmod kumar

0
243

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित झंडावंदन कार्यक्रम में शामिल 40 विद्यालयीन छात्राएं अचानक बीमार हो ग‌ई। घटना मनावर तहसील के विकासखंड उमरबन के अन्तर्गत ग्राम दाबड़ में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है।

 

स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह मामला हुआ। छात्राओं को घबराहट व बैचेनी की शिकायत होने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया। कुछ का प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर किया गया।

 

घटना के बाद स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए लाई ग‌ई छात्राओं की हालत बेहद खराब हो रही थी, जिनका तुरंत उपचार शुरू किया गया। इसके बाद भी कुछ छात्राओं की हालत ज्यादा खराब हो ग‌ई थी, जिन्हें उपचार के लिए धार रैफर किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजाति कार्य धार ब्रजकांत शुक्ल, एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव, टीआई संतोषसिंह यादव, बीईओ वीरसिंह राजपूत, संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिलीपसिंह डोडवे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।