घंटों का खेल: सुबह गठबंधन टूटा| दोपहर को CM का इस्तीफा| शाम को नए सीएम बने| BJP| Nayab Singh Saini|

Parmod Kumar

0
103

हरियाणा की राजनीती का आज अहम दिन था, घंटों में पूरा खेल बदल गया, सुबह बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटा, दुष्यंत चौटाला अपने 4 विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे, बीजेपी ने चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुलाई, दोपहर को सीएम मनोहर लाल ने अपने पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा, फिर विधायक दल की मीटिंग में नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना, बाद में नायब सिंह सैनी ने 48 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल से शपथ ग्रहण के लिए शाम पांच बजे का समय माँगा, शाम को राजभवन में सीएम नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली, उनके साथ पांच मंत्रिओं ने शपथ ली, ये सभी मनोहर कैबिनेट में शामिल थे, कइयों की छुट्टी हो गयी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|