हरियाणा के जिले करनाल के गांव कमालपुरा में 5 साल के जश की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार चाची अंजलि, शव खुर्दबुर्द करने वाली ताई धनवंती और दादी सौरनदे काे शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके बावजूद अभी भी लोगों को हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। ऐसे में लोगों ने पुलिस ने कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगाया हुआ है। इस प्रश्नचिन्ह पर एसपी गंगाराम पुनिया आज प्रेसवार्ता करके सफाई देंगे। साथ ही हत्या के पीछे की पूरी कहानी बताएंगे। पुलिस की तरफ से 12 बजे प्रेसवार्ता का समय तय किया है। सीआईए टू इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि अभी कोई अन्य आरोपी बाकी नहीं है। पुलिस की जांच पूरी हो चुकी है। 3 आरोपियों का रोल मिला। तीनों को अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तार करके रिमांड के दौरान बरामदगी की गई। लेकिन मामले की जांच अभी बाकी है। कुछ रिपोर्ट आनी बाकी हैं, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने पूरी कार्रवाई में गांव के लोगों को शामिल किया और वीडियोग्राफी भी करवाई। वहीं एसपी साहब की तरफ से परिजनों के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। पूरी संतुष्टि करवाई जाएगी। अब तक की पूछताछ में अंजलि ने 5 अप्रैल को जश की हत्या मोबाइल की वायर से गला दबाकर की है। इसके बाद शव को बेड में रखा और मौके पाते ही रात को बैग में डालकर राजेश की छत पर फेंक आई। अंजलि साइको बीमारी से ग्रस्त है। साथ ही ढाई महीने की गर्भवती भी है, जो अब जश की हत्या करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में है। 6 अप्रैल की सुबह अपनी छत पर शव देखकर राजेश की पत्नी धनवंती और मां सौरनदे ने मिलकर अपनी छत से शव को पड़ोसियों की टीन पर गिरा दिया। जो शव को खुदबुर्द करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने 6 अप्रैल को राजेश, राजेश की पत्नी धनवंती, राजेश की मां सौरनदे को हिरासत में लिया था। लगातार पूछताछ की जा रही थी। 13 अप्रैल को धनवंती व सौरनदे की गिरफ्तारी डाली गई। 14 अप्रैल को दोनों को एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। इससे पहले 9 अप्रैल अंजलि को पुलिस ने गिरफ्तार करके 10 को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया। इसके बाद 2 दिन रिमांड बढ़ाया गया। 15 अप्रैल को तीनों को जेल भेज दिया गया।
हत्या के कारणाें का खुलासा करेंगे गंगाराम पुनिया; चाची अंजली ने मारा, ताई-दादी ने शव खुदबुर्द किया
Parmod Kumar