पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि सलमान खान के काला हिरण मामले में उनके वकील हस्तीमल सारस्वत को जान से मारने की धमकी दी गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया की यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से दी गई थी। जो कि पत्र में लिखकर भेजी गई थी। वहीं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने हाल ही में बताया है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने यह कहा है कि ‘उनका समुदाय बॉलीवुड स्टार सलमान खान को माफ नहीं करेगा। जब तक सलमान बिश्नोई समाज द्वारा पवित्र माने जाने वाले काला हिरण के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक समुदाय उन्हें माफ नहीं करेगा।’ काला हिरण मामले में सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘सलमान के वकील को एक पत्र में यह धमकी मिली थी कि सिद्धू मूसेवाला की तरह ही उनका हाल होगा।’ वहीं एक और अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने यह साफ-साफ कहा कि ‘बिश्नोई काले हिरण को अपने धर्म गुरु का पुनर्जन्म मानते हैं। भगवान जंभेश्वर को जाबांजी के रूप में भी जाना जाता है। अदालत से बरी हो जाना या फिर कोई सजा मिल जाना उनके लिए अंतिम फैसला नहीं होगा। सलमान और उनके पिता या तो जांबाजी मंदिर में जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। या तो बिश्नोई उन्हें मार देंगे।’दरअसल कई मौकों पर गैंगस्टर से पूछताछ कर चुके पुलिस अधिकारी प्रमोद कुशवाहा ने बताया था कि ‘पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक संपन्न किसान के परिवार में जन्में लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार तब सुर्खियां बटोरी थी जब उसकी गैंग के एक सदस्य ने पुलिस को बताया था कि बिश्नोई सलमान खान को मारकर काला हिरण शिकार मामले का बदला लेना चाहता है।’ साथ ही जब बिश्नोई गैंग के एक मुख्य सदस्य से संपत नेहरा को साल 2018 में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था उसने भी सलमान खान को मारने की योजना के बारे में खुलासा किया था। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के ज्यादातर सदस्य कट्टर धार्मिक हैं।