नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) की स्ट्रैटजिक इकाई टीसीएस आईओएन ने शिक्षक दिवस पर टीचरों के लिए एक सौगात ‘करियर एज – डिजिटल टीचर’ पेश की है। इसके तहत वे निःशुल्क 15 दिनों का डिजिटल कोर्स कर सकते हैं। इससे शिक्षकों को अपना डिजिटल शिक्षण कौशल बढ़ाने में मदद मिलेगी। कोरोना वायरस महामारी ने लाखों शिक्षकों की कड़ी परीक्षा ली है। उनके लिए अपनी कक्षाओं में पढ़ाने के लिए डिजिटल साधनों का उपयोग करना अनिवार्य बन चुका है। आकांक्षी और अध्यापन कर रहे शिक्षकों के लिए डिजिटल अध्यापन आसान और अधिक प्रभावकारी बन सकें इसलिए आवश्यक कौशल और क्षमताएं पाने में उनकी मदद करने के उद्देश्य से टीसीएस आईओएन ने ‘करियर एज-डिजिटल टीचर’ को विशेष रूप से तैयार किया है।
कोर्स से क्या फायदा होगा
हर दिन मात्र 1 से 2 घंटों के प्रयास से केवल 15 दिनों में इस कोर्स को पूरा किया जा सकता है। शिक्षकों की व्यस्त दिनचर्या में इससे कोई रुकावट नहीं आएगी। यह कोर्स शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा के उपलब्ध साधनों की बेहतर समझ प्राप्त करने में मदद करके डिजिटल युग में आवश्यक नए शिक्षा प्रौद्योगिकी कौशल का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाएगा। दूर रहकर भी छात्रों की परीक्षा लेने के आवश्यक तकनीकों को भी इसमें शामिल किया गया है। कोर्स ऑनलाइन है, कहीं से भी, कभी भी और सेलफोन्स, लैपटॉप्स, डेस्कटॉप्स और टैबलेट्स ऐसे किसी भी डिवाइस पर किया जा सकता है।
सर्टिफिकेट भी मिलेगा
कोर्स और उसमें इन-बिल्ट टेस्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले शिक्षकों को एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जो उन्हें ‘डिजिटल टीचर’ के रूप में सम्मानित करेगा। ‘करियर एज’ प्रोग्राम हाल ही में घोषित की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुकूल है जिसमें शिक्षकों के विकास और सीखने और सिखाने के पारंपरिक तरीकों के साथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने पर जोर दिया गया है। टीसीएस आईओएन के ग्लोबल हेड, वेंगुस्वामी रामास्वामी ने कहा, ‘शिक्षक दिवस के अवसर पर, शिक्षकों के प्रति हमारी कृतज्ञता और प्रशंसा के रूप में उनके लिए यह निःशुल्क कोर्स शुरू करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। मेरा मानना है कि पारंपरिक कक्षाओं और वीडियो सत्रों से आगे बढ़ने का समय आ चुका है, हमें डिजिटल उपकरणों का उपयोग करना चाहिए जिससे शिक्षक अध्यापन कला में नवीनतम उपक्रम कर पाएंगे, जिससे शिक्षा का प्रभाव बढ़ेगा।’
गांवों के शिक्षकों को भी ऑनलाइन क्लास लेने में सक्षम बनाएगी टीसीएस, फ्री में
BHAWANA GABA