तिगांव क्षेत्र में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेरों व बदहाल सफाई व्यवस्था की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पूर्व विधायक ललित नागर ने आज सेक्टर-37 बाइपास रोड सहित आसपास की जगहों का दौरा किया और जगह-जगह लगे कूड़े ढेरों को लेकर भाजपा सरकार व प्रशासन को जमकर कोसा। दौरे के दौरान ललित नागर ने व्याप्त गंदगी के ढेरों और उनसे उठने वाली दुर्गन्ध को लेकर गहरा खेद जताया।
उन्होंने कहा कि क्या यही स्मार्ट सिटी का हिस्सा है, जहां कूड़े के ढेर लगे है, यहां न कूड़े का उठान हो रहा और न ही साफ-सफाई हो रही, आखिर सरकार व प्रशासन कहां सोया हुआ है। उन्हें यह गंदगी के ढेर क्यों नहीं नजर आते? ललित नागर ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक के दूसरे विधानसभाओं में जनसंवाद करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को दूर करने में विधायक पूरी तरह से असफल साबित हुए है, अधिकारी तक उनकी सुनवाई नहीं करते और वह दूसरी विधानसभाओं में जाकर जनसंवाद कर रहे है जिसका कोई औचित्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में जिस प्रकार से समस्याओं को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास नहीं करवाया, सिर्फ कागजों में विकास करवाकर जुमलेबाजी करने का काम किया है।