नगर निगम मेयर मदन चौहान ने बुधवार को उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव व अन्य अधिकारियों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वार्ड 9, 10 व 15 में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए कचरा प्वाइंटों, नालों व पार्काें की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 9 में सफाई के हालात सही नहीं मिलने पर मेयर मदन चौहान ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए शहर में जगह-जगह बने कचरा प्वाइंटों को खत्म करने के निर्देश दिए।
मेयर चौहान वार्ड नंबर 9 की रामपुरा कॉलोनी के श्रीराम पार्क पहुंचे। यहां लोगों ने कचरा प्वाइंट बनाकर कचरा डाला हुआ था। साथ ही सीएंडडी वेस्ट पड़ा हुआ था। मेयर चौहान ने अधिकारियों को यहां से कचरा प्वाइंट खत्म करने और मौके पर पड़े कचरे व सीएंडडी वेस्ट का तुरंत उठान करने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान महाराणा प्रताप पार्क पहुंचे। फिर वार्ड नंबर 10 में सिटी सेंटर रोड पर गुरु नानक खालसा इंस्टीट्यूट के पास पहुंचे। यहां नालों की सफाई नहीं मिली। मेयर चौहान ने यहां इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त नाले को ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान रेलवे रोड पर वार्ड 15 में गीता भवन के पास पहुंचे। यहां भी लोगों द्वारा कचरा प्वाइंट बनाया हुआ था। इस दौरान मेयर चौहान ने शहर में जगह जगह बने सभी कचरा प्वाइंट से गंदगी का उठान कर उन्हें तुरंत बंद करने के निर्देश दिए।
जिंदल पार्क के सामने फिर से बनेगी पुलिया
रामपुरा कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों ने हनुमान मंदिर के द्वार का निर्माण जल्द पूरा करने की मेयर मदन चौहान से मांग की। जिस पर मेयर ने एक्सईएन विकास धीमान व एमई कुलदीप यादव से जवाब मांगा। उन्होंने बताया कि द्वार पर केवल टाइल वर्क रह गया है। जल्द ही इसे भी पूरा किया जाएगा। इसके अलावा कॉलोनी के श्री राम पार्क व महाराणा प्रताप पार्क के आसपास क्षतिग्रस्त सड़क दुरुस्त होगी। इसके अलावा जिंदल पार्क के सामने पुलिया को तोड़कर उसे लेवल में लेकर दोबारा निर्माण किया जाएगा। इससे सिटी सेंटर रोड पर जलभराव की दिक्कत नहीं समाप्त होगी।