हरियाणा में बीपीएल कार्ड धारकों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर: प्रक्रिया शुरू

0
4

हरियाणा में बीपीएल कार्ड धारकों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर: प्रक्रिया शुरू


मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेज
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य के बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) और अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना को मूर्त रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनवरी के अंत तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “हर घर, हर गृहणी” योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए ग्राम स्तर तक जागरूकता और पंजीकरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।


खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की सक्रियता
बैठक के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक राजेश जोगपाल ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों (डीसी) से कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एडीसी (अतिरिक्त उपायुक्त) को प्रभारी नियुक्त किया जाए। इसके अलावा तेल विपणन कंपनियों और एलपीजी एजेंसियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

राजेश जोगपाल ने बताया कि आवेदकों के बैंक खाता विवरण, एलपीजी आईडी और अन्य जानकारी को समन्वयित करने के लिए तेल कंपनियां मदद करेंगी।


जिला महेंद्रगढ़ में रजिस्ट्रेशन की स्थिति
महेंद्रगढ़ जिले के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी (एएफएसओ) अरुण सैनी ने जानकारी दी कि जिले में कुल 1,84,380 बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से 48,647 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है। इनमें 42,305 ग्रामीण और 6,342 शहरी उपभोक्ता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गैस एजेंसियों और सीएससी सेंटरों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एएफएसओ ने बाकी सभी बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन नजदीकी केंद्रों पर करवा लें।


सीधे खातों में जाएगी सब्सिडी
इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होते ही पात्र परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।


ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम स्तर पर जागरूकता और पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इससे योजना का लाभ उन सभी जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच सकेगा, जो अब तक पंजीकरण नहीं करवा सके हैं।

हरियाणा सरकार की यह पहल गरीब परिवारों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।