गेट 2023 का शेड्यूल जारी, 30 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Parmod Kumar

0
129

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अगस्त 2022 से शुरू होगी और लेट फीस के साथ 7अक्टूबर 2022 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर की ओर से किया जाएगा। गेट परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर एनआईटी, आईआईटी और आईआईआईटी में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिया किया जाता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। बता दें कि पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर की ओर से किया गया था। परीक्षा 5 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित की गई थी।