गेहूं का एक खरीद केंद्र ऐसा भी, जहां किसान करते रहे इंतज़ार, नहीं पहुंचे खरीददार!

Parmod Kumar

0
594
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव झोतड़ में इस बार स्टेडियम में खरीद केंद्र बनाया गया है, इस खरीद केंद्र पर इस गांव के अलावा सुल्तानपुरिया, मंगालिया, झोरड़नाली और नानुआना गांव के किसान अपनी गेहूं बेच सकेंगे लेकिन आज यहां तय समय में पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, मास्टर जिनकी ड्यूटी लगी थी और कई सक्षम युवा भी नजर आये लेकिन कोई खरीददार नहीं आया, इतना ही नहीं बार-बार किसान इस केंद्र पर आकर पूछ रहे थे कि कोई आढ़ती या खरीद एजेंसी का अधिकारी या फिर मार्किट कमेटी से कोई कर्मचारी आया या नहीं लेकिन किसान पूरा दिन यहां इंतज़ार करते रहे लेकिन गांव के सरपंच ने बताया कि यहां पंचायत की और से पुरे इंतज़ाम किये गए हैं, गांव के 70 फीसदी लोगों ने गेहूं की फसल भी निकाल ली है लेकिन जब तक कोई आढ़ती या एजेंसी नहीं आएगी खरीद कैसे करवाएं, आज इस केंद्र पर पहुंची सड़कनामा की टीम, देखिये

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here