मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अगले 20 दिन में रजिस्ट्रेशन करवा लें, वरना एमएसपी पर किसान फसल नहीं बेच पाएंगे।

Parmod Kumar

0
958

अगर आप किसान हैं और हरियाणा में रहते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों की बिक्री करके अच्छा पैसा कमाना है तो मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा लें. अब इसके लिए सिर्फ 20 दिन का वक्त बाकी है. अगर इसके बीच में आपने पोर्टल पर अपना ब्यौरा नहीं दिया तो खरीफ फसलों को मंडी में सरकारी रेट पर नहीं बेच पाएंगे.

कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक करीब 5 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. तो आप भी देर मत करिए. इस पर अपनी फसलों का ब्यौरा भरिए. फिर सरकार राजस्व विभाग से उसका वेरिफिकेशन करवाएगी. उसके बाद आप एमएसपी पर फसल बेचने के लिए चयनित हो जाएंगे. फसल तैयार होने और खरीद शुरू होने पर आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा कि आप किस दिन कौन सी मंडी में फसल बेच सकते हैं.

इस तरह तय होगा आपकी खरीद का कोटा

दरअसल, कुछ राज्यों में गैर किसान भी एमएसपी पर फसल बेच रहे हैं, जिससे असली किसानों को नुकसान हो रहा है. इसलिए इस पोर्टल को जमीन के रिकॉर्ड के साथ एकीकृत कर दिया गया है. इसमें किसान अपनी निजी जमीन पर बोई गई फसल का ब्यौरा देगा. हरियाणा में उस फसल का उत्पादन कितना होता है उस हिसाब से आपकी खरीद का कोटा तय हो जाएगा. जिन राज्यों में खरीद व्यवस्था पर आढ़तियों का कब्जा है वहां पर ऐसा सिस्टम नहीं बनने दिया जा रहा है.

खरीद के अलावा और क्या है फायदा?

-किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण.
-किसानों को खेती-किसानी से संबंधित जानकारियां समय पर मिलेंगी.
-खाद, बीज, ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर मिल सकेगी.
-फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी.
-प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान मुआवजा दिलाने में यह पोर्टल मदद करेगा.
-क्योंकि आपने कौन सी फसल कितने क्षेत्र में बोई है इसका वेरिफाई रिकॉर्ड दर्ज रहता है.
-पराली न जलाने वाले किसानों को भी इसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
-रजिस्ट्रेशन के बाद ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई रकम मिलेगी.

इस तरह करिए रजिस्ट्रेशन

-इसकी वेबसाइट (https://fasal.haryana.gov.in/) पर जाएं.
-यहां दाहिने तरफ किसान अनुभाग में क्लिक करें.
-इसके बाद ‘किसान पंजीकरण’ को क्लिक करें.
-इसमें मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर लॉगइन करें.
-इसके आद अपनी डिटेल भरकर सबमिट कर दें.

इन कागजातों की जरूरत

-आधार कार्ड (Aadhaar Card) और मोबाइल नंबर जरूरी है.
-फसल संबंधित जानकारी इसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से मिलेगी.
-जमीन की जानकारी के लिए रेवेन्यू रिकॉर्ड के नकल की कॉपी.
-बैंक पासबुक की कॉपी भी लगानी होगी.
-किसी भी स्कीम का लाभ सीधे इसी अकाउंट में भेजा जाएगा.
-फसल के नाम, किस्म और बुआई का समय पोर्टल पर भरें.