होम Haryana News रोबोट से कराएं सीवर लाइन और हौद की सफाई : सैलजा

रोबोट से कराएं सीवर लाइन और हौद की सफाई : सैलजा

lalita soni

0
49

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में एसटीपी व सीवर लाइन में कर्मियों के उतरने पर तुरंत प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। गरीब परिवारों के युवा सीवर लाइन या हौद में उतरने से लगातार अपनी जान गंवा रहे हैं। यह सब भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की मेहनतकश व कामगार विरोधी नीतियों के कारण हो रहा है। प्रदेश सरकार को एसटीपी, सीवर लाइन आदि की सफाई के लिए रोबोट का प्रयोग अनिवार्य करना चाहिए ताकि लोगों की जान जाने से बच सके।

बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि मैनुअल स्कैवेंजर्स और उनके पुनर्वास अधिनियम-2013 के तहत एसटीपी या सीवर लाइन में किसी भी कर्मी को उतारे जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद हर साल गरीब परिवारों से आने वाले कामगारों को इनमें उतर कर अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

इससे पता चलता है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से गरीब सफाई कर्मियों की विरोधी है। एसटीपी, हौद व सीवर लाइन में उतरने के बाद गैस की चपेट में आकर जान गंवाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अभी तक प्रदेश सरकार गहरी नींद से नहीं जागी है।