पानी गर्म करने के लिए यदि आप गीजर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों को ध्यान से समझ लें। क्योंकि यही इसके फटने की वजह बनते हैं। ध्यान रखें इसे नजरअंदाज करने की गलती जानलेवा भी साबित हो सकती है।
ओवर प्रेशर
ज्यादा देर तक गीजर चालू छोड़ने से यह ओवरहीट हो जाता है, जिससे इसमें प्रेशर बहुत अधिक बढ़ जाता है। वैसे तो गीजर में प्रेशर रिलीज करने के लिए वाल्व दिया होता है, लेकिन यदि इसमें कोई गड़बड़ी हो तो इसका परिणाम ब्लास्ट, लीकेज हो सकता है।
गीजर सेफ्टी टिप्स
खारे पानी का जमाव
खारे पानी में मिनरल्स की मात्रा अधिक होने से गीजर में धीरे-धीरे इसका जमाव होने लगता है, जिससे पानी गर्म होने में बहुत समय लग जाता है। ऐसे में ज्यादा देर गीजर चालू होने से या पानी अचानक से ज्यादा गर्म होने से प्रेशर अधिक बिल्डअप होता है, जिससे गीजर ब्लास्ट होने का जोखिम बढ़ जाता है।
जंग लगना
गीजर ज्यादातर स्टील और लोहे से बने होते हैं, जिसके कारण समय के साथ इसमें जंग लगने लगता है। इससे पानी को गर्म करने में गीजर को अधिक प्रेशर और टेंपरेचर की जरूरत होती है, जो कई बार ब्लास्ट का कारण भी बन जाता है।
गीजर ब्लास्ट से ऐसे बचें
गीजर ब्लास्ट से बचाव के लिए साल में 1-2 बार फ्लश या ड्रेन जरूर करें। ऐसा करने से इसमें जमाव नहीं होता है। साथ ही ध्यान दें कि इसका टेंपरेचर 60 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ना हो। इसके अलावा हर छह महीने में वाल्व को अच्छे से चेक करें।