हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र के करीब 70 गांवों के किसान हर साल राईस शूट पॉलिसी के तहत लेते हैं आरजी मोगियां, धान की फसल के लिए करते हैं घग्गर के पानी से सिंचाई, सरकार ने इस बार इस पॉलिसी ने बड़ा बदलाव किया है, इस पॉलिसी के तहत जिन किसानों को मोगियां दी जाती है, उनमें इस बार तीन शर्त लगा दी है, पहली शर्त की किसानों को इस बार मोगियां 6100 रूपये फीस भरनी होगी, दूसरा ये मोगियां लॉटरी सिस्टम से दी जाएगी, जिन किसानों को मोगियां नहीं मिलती है उनको भरे हुए पैसों में से सिर्फ 100 रूपये काटकर दिए जायेंगे, तीसरी शर्त काफी जटिल है वह ये है कि किसानों को अपने 25प्रतिशत भूमि पर धान नहीं लगाना होगा यानि इस जमीन पर या तो मक्का या फिर कपास और दालों की फसल बोनी पड़ेगी, देखिये क्या कहते हैं घग्गर बेल्ट के किसान, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.
घग्गर बेल्ट के किसानों को धान के लिए सरकार का ये फरमान, विरोध में उतरे किसान!
Parmod Kumar















































