मीरपुर के पास घग्गर टूटी| सिरसा अभी सुरक्षित| पक्के बांध से लगा पानी| Ghaggar| Sirsa| River| Alert|

lalita soni

0
196

सिरसा जिले के गांव मीरपुर के पास घग्गर नदी में दरार आ गयी, दरार आने से पानी गांव के पास पक्के बाँध से लग गया, इस बाँध पर चक राइयाँ तक रोड बना हुआ है, बाँध बहुत मजबूत है, दरार को पाटा नहीं जा सका, अब मनरेगा के मजदूर रिंग बाँध पर प्लास्टिक के बैग लगा रहे हैं, मौके पर सिरसा के डीसी और एसपी भी अफसरों के साथ निगरानी कर रहे हैं, सिरसा शहर अभी पूरी तरह से सुरक्षित है, किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|