घग्गर का पानी किसानों के लिए वरदान, ओटू झील की खुदाई की उठने लगी मांग!

Parmod Kumar

0
451

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने चुनाव से पहले रानियां की जनता से वायदा किया था कि पुरे हलके में घग्गर का पानी पहुंचाया जायेगा खासकर ऐसा एरिया जहां जमीनी पानी ख़राब हो चूका है वहां ये पानी दिया जायेगा, इसके लिए ओटू झील की खुदाई की जाएगी ताकि यहां पानी का स्टोर किया जा सके, अब ओटू झील की खुदाई की मांग उठने लगी है, इस बार बरसाती सीजन में यहां काफी पानी आने वाला है लेकिन जब तक अगला सीजन शुरू हो किसान चाहते हैं ओटू झील की खुदाई करवाई जाये, ताकि सिरसा जिले के सभी गावों में इसका पानी दिया जाये, सिरसा हलका में धिंगतानिया और रंगड़ी में खरीब चैनल से घग्गर के पानी की लोग डिमांड कर रहे हैं, देखिये ये पूरी रिपोर्ट, इस वीडियो को जरूर शेयर करें ताकि किसानों की ये डिमांड सरकार तक पहुंचे, देखिये ये लाइव रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here