हरियाणा के सिरसा जिले से निकलने वाली घग्गर नदी खतरे के निशान पर बह रही है, नदी में करीब तीस हजार क्यूसिक पानी चल रहा है, गावों के लोगों का कहना है घग्गर के तटबंध कमजोर है, कभी भी घग्गर नदी टूट सकती है हालांकि कल से जलस्तर कुछ घटा है, देखिये फरवाई गांव से ये ग्राउंड रिपोर्ट, किसानों ने लगाए प्रशासन पर आरोप, खुद किसान कर रहे हैं तटबंध को मजबूत, रात को भी दे रहे हैं पहरा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह













































