हरियाणा के सिरसा से निकलने वाली घग्गर नदी के ओटू वियर का पूरा पानी राजस्थान को छोड़ा जा रहा है, सिंचाई विभाग के अफसरों का कहना है ओटू वियर के गेट की मरम्मत की जाएगी इसलिए ऐसा किया गया है, वहीं किसानों का कहना है पानी यहां के खरीफ चैनल में छोड़ा जा सकता था लेकिन ऐसा न करके पानी आगे निकाला जा रहा है, पिछले तीन दिन से पानी आगे निकालने के चलते पूरा ओटू वियर खाली हो गया है, पहले जहां नजर जाती थी पानी ही पानी दिखता था अब ओटू वियर की तलहटी नजर आ रही है, किसानों का कहना है धान का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में पानी आगे नहीं निकलना चाहिए था, इस पुरे मामले को लेकर आज सड़कनामा की टीम ने इस स्टोरी को कवर किया है, इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये ताकि किसानों की ये मांग सरकार तक पहुंचे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.
















































