हरियाणा के सिरसा जिले से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी में पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, आज घग्गर नदी के तट पर बसे करीब 10 गांवों के सरपंच और मौजिज लोग डीसी से मिले और ज्ञापन भी सौंपा, सरपंचों ने कहा कि कभी भी उनके गांव डूब सकते हैं, क्योंकि घग्गर नदी के तटबंध काफी कमजोर हैं, गांव में पानी घुसने का डर बना हुआ है, ऐसी सिथति में गांवों के लोग रात को सो भी नहीं पा रहे हैं, किसानों की फसलों पर सीधे तौर पर खतरा मंडरा रहा है, जानिए क्या बोले गांव से सिरसा पहुंचे प्रतिनिधि, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।
घग्गर से अब गांव डूबने का खतरा बना, कई गांवों के सरपंच डीसी से मिले, तटबंध हैं कमजोर!
Parmod Kumar