घग्गर के पानी ने बदली तस्वीर| रानियां में बदले हालात| मंत्री जी के मुरीद हुए किसान| Ghaggar| Rania|

parmod kumar

0
77

सिरसा जिले के रानियां हलके के ऐसे दर्जनों गांव हैं, जहां घग्गर के पानी ने इलाके के किसानों की तस्वीर और तक़दीर बदल दी है, पहले यहां फसलें नहीं होती थी, जमीन भी बंजर होने की कगार पर पहुंच गयी थी, अब यहां के किसान धान की खेती करने लगे हैं, ये सब हुआ है, यहां रत्ताखेड़ा खरीब चैनल के निकलने के बाद किसानो की घग्गर का पानी मिलने लगा है, इससे किसानों की फसलें अच्छी होने लगी है, हर साल यहा घग्गर की खुदाई के बाद किसानों को सालभर पानी मिलने लगा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंद्र दत्त|