घग्गर का पानी बैक मारा| सिरसा के सीवरेज सिस्टम की गड़बड़ी| पाट जायेगा चैंबर| Ghaggar| Sirsa| Alert|

lalita soni

0
186

सिरसा जिले के गांव केलनियां में पब्लिक हेल्थ विभाग की लापरवाही गांव पर भारी पड सकती है, दरअसल, सिरसा शहर के सीवरेज का पानी घग्गर में वाया केलनियां डाला जाता है, इनदिनों घग्गर उफान पर है तो पाइप से घग्गर का पानी बैक मार रहा है, इससे बांध के साथ बने पब्लिक हेल्थ का चैंबर टैंक में बड़ा रिसाव हो रहा है जो कभी भी पाट जायेगा, अगर ऐसा होता है तो घग्गर का पानी खेतो की फसल को डुबो देगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|