सिरसा जिले के बड़े गांव जमाल में भी देर शाम को दो किसान जलघर की टंकी पर चढ़ गए, ये ऐलनाबाद विधानसभा का गांव है, जो अंतिम छोर पर बसा हुआ है, यहां के किसानों ने जलघर में ही पक्का मोर्चा लगा दिया है, किसानों का कहना है कि गांव को दो माइनर लगते हैं जिनकी टेल यहां पड़ती है, टेल पर पानी नहीं पहुँचता है, इसके साथ जलघर के टैंक भी खाली पड़े हैं, फलडी नहर है जो घग्गर से निकलती है, उसमे भी पानी नहीं आया, गांव में न तो पीने का पानी आता है और न ही सिंचाई के लिए पानी मिलता है, इसकी को लेकर किसानों ने ये बड़ा कदम उठाया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
घग्गर का पानी पाकिस्तान पहुंच गया लेकिन जमाल नहीं पहुंच पाया| Ghaggar| Sirsa|Jamal| Pakistan| Kisan|
lalita soni