घग्गर का पानी ‘पाकिस्तान’ पहुंचा, बारिश के चलते निकला पानी, राजस्थान के भेड़ताल में अलर्ट!

Parmod Kumar

0
147

इस बार घग्गर का पानी काफी सालों बाद पाकिस्तान तक पहुँच गया है, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि घग्गर का पानी अनूपगढ़ से क्रॉस हो गया है, यहां से पाकिस्तान बॉर्डर नजदीक लगता है, खास बात ये भी बतायी जा रही है कि इस बार राजस्थान में भी बारिश चल रही है, वहां इस पानी की ज्यादा जरुरत नहीं महसूस हो रही है, जिसके चलते ये पानी बॉर्डर क्रॉस कर सकता है, अमूमन ये पानी पिछले कई सालों तक सूरतगढ़ तक पहुँचता है, यहां से पहले किसान इस पानी को यूज कर लेते हैं लेकिन इस बार राजस्थान के भी कई हिस्सों में बाढ़ की हालात पैदा हो रही है, इस बार पानी अनूपगढ़ तक पहुँच गया है, राजस्थान के सिंचाई विभाग के जेईएन शुभम मीना के द्वारा घग्घर नदी बहाव क्षेत्र के अंतिम छोर भेड़ताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गांव 3 एमएसआर, 4 एमएसआर,6 एमएसआर, लैला मजनू की मजार के पास 35 एपीडी से बॉर्डर तक 6 बीघा भूमि में घग्घर नदी के बहाव की निशानदेही भी लगाई गई है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किसानों से अपील की गई है कि घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध अवरोध या बांध न बनाएं। देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह