दी सड़कनामा डॉट कॉम की टीम आज मेरा पानी मेरी विरासत योजना को लेकर पांचवें फेज में हरियाणा के सिरसा ब्लॉक के उन गांवों में पहुंची है जहां से घग्गर नदी होकर निकलती है, यहां के किसान कहते हैं की घग्गर का पानी इतना फालतू है की मजबूरी में धान की खेती करनी पड़ती है, आसपास कई किलोमीटर तक पानी बहुत अच्छी क्वालिटी का है, यहां धान के समय में किसान बहुत काम अपनी ट्यूबवेल चलाते हैं क्योंकि धान की खेती घग्गर के पानी से पकाते हैं, यहां नदी के तट पर किसानों ने पाइप डाल रखी है, जिससे कई किलोमीटर तक पानी ले जाया जाता है, यहां किसानों के लिए पानी की टेंशन नहीं है, सिर्फ इसी फलडी मिटटी में धान के अलावा कुछ नहीं होता, किसान यहां अपनी मजबूरी में धान लगाते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह