घग्गर बेल्ट की चिकनी मिटटी से धान का कटोरा भर रहे किसान, यहां नहीं पानी की टेंशन

Parmod Kumar

0
680
दी सड़कनामा डॉट कॉम की टीम आज मेरा पानी मेरी विरासत योजना को लेकर पांचवें फेज में हरियाणा के सिरसा ब्लॉक के उन गांवों में पहुंची है जहां से घग्गर नदी होकर निकलती है, यहां के किसान कहते हैं की घग्गर का पानी इतना फालतू है की मजबूरी में धान की खेती करनी पड़ती है, आसपास कई किलोमीटर तक पानी बहुत अच्छी क्वालिटी का है, यहां धान के समय में किसान बहुत काम अपनी ट्यूबवेल चलाते हैं क्योंकि धान की खेती घग्गर के पानी से पकाते हैं, यहां नदी के तट पर किसानों ने पाइप डाल रखी है, जिससे कई किलोमीटर तक पानी ले जाया जाता है, यहां किसानों के लिए पानी की टेंशन नहीं है, सिर्फ इसी फलडी मिटटी में धान के अलावा कुछ नहीं होता, किसान यहां अपनी मजबूरी में धान लगाते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here