हरियाणा के सिरसा जिले के ओटू हेड पर पहुंची सड़कनामा की टीम, जानिए यहां के पानी की ताज़ा अपडेट, पिछले 48 घंटों से पंजाब और हरियाणा में हो रही बरसात से एक बार फिर घग्गर उफान पर पहुँच सकती है, इससे किसानों की सांसे अटकी हुई है, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है ऐसी सिथति के अब घग्गर पे तट पर बसे गांवों में लोग रातों को पहरा देने के लिए मजबूर हो गए है, आगामी दिनों में जलस्तर बढ़ सकता है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।
घग्गर फिर उफान पर पहुंची, ओटू हेड पर फिर छाये संकट के बादल, जानिए क्या है ताज़ा अपडेट
Parmod Kumar
 
  
 









































