गांधी परिवार पर शिकंजा कस्ते हुए हरसिमरत बोलीं- जब ससंद में कानून पास हो रहे थे तब कहा थे राहुल गांधी ?

Rajni Bishnoi

0
551

 

हरसिमरत कौर बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। उनकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल भी NDA से अलग हो गई थी।

किसान आंदोलन के बीच राजनीतिक बयानबाजी में शुक्रवार को इंदिरा गांधी का जिक्र भी आया। अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने राहुल गांधी पर तंज कसा। हरसिमरत ने सोशल मीडिया पर राहुल के लिए लिखा- पंजाबियों को खालिस्तानी कहने पर घड़ियाली आंसू बहाने से पहले बताएं कि आपकी दादी ने पंजाबियों के लिए यही शब्द क्यों बोले थे?

‘जब जवाब हो तब किसानों की बात करना’
हरसिमरत ने आगे कहा- आपके पिता ने पंजाबियों की हत्याएं क्यों होने दीं, आप पंजाबियों को ड्रग एडिक्ट क्यों कहते हैं? जब आपके पास इन सवालों के जवाब हों तब ही पंजाब के किसानों की बात करना।

अकाली दल की नेता ने कहा कि जब किसान पंजाब में धरना दे रहे थे, तब राहुल गांधी कहां थे? जब संसद में कृषि कानून पास हो रहे थे, तब राहुल कहां थे? कांग्रेस के 40 सांसद राज्यसभा से नदारद थे। पंजाब के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से मिले हुए हैं। क्या राहुल को लगता है कि बनावटी सहानुभूति से उनके पाप धुल जाएंगे?