पंजाब में दिग्गज हारे, ढह गए किले, अब ‘भगवंत मान’ सरकार

0
389

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं, आम आदमी पार्टी को कुल 92 सीटें मिली हैं, 18 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल को 3, भाजपा को 2, बहुजन समाज पार्टी को 1और 1 निर्दलीय के खाते में गयी है, खास बात ये रही की बड़े बड़े दिग्गज चुनाव हार गए, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हारे, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पटिआला और प्रकाश सिंह बादल भी लम्बी से हार गए, सुखबीर बादल जलालाबाद और मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा शहरी सीट से चुनाव हार गए, इतना ही नहीं एक दूसरे को खुलकर चुनौती देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू और विक्रम सिंह मजीठिया भी अमृतसर ईस्ट से हार गए, वहीं, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल की जमानत जब्त हो गयी, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और किसान नेता लखा सिढाणा भी चुनाव हार गए, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

 

https://www.youtube.com/watch?v=eGQj80T3gic&ab_channel=TheSadaknama