होम Haryana News श्रद्धालुओं को मोबाइल डिस्पेंसरी की सौगात

श्रद्धालुओं को मोबाइल डिस्पेंसरी की सौगात

lalita soni

0
28

सालासर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की उपचार सेवा हेतु नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित औषधालय परिसर से निशुल्क चलायमान औषधालय चिकित्सकों व सेवादारों सहित सालासर धाम (राजस्थान) के लिए रवाना हुआ। चलायमान औषधालय को मुख्य अतिथि भाजपा नेता जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने झंडी दिखाकर सालासर धाम के लिए रवाना किया। इस अवसर पर रविंद्र छिल्लर बराही ने नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला द्वारा हर साल सालासर धाम, खाटू धाम, हरिद्वार में धार्मिक अवसरों पर लगाए जाने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की चिकित्सा सेवा करने को नेक कार्य बताया। रविंद्र छिल्लर ने कहा कि वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से पिछले तीन दशकों से निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा के माध्यम से समाज को रोग मुक्त बनाने का सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा एक पुण्य का कार्य है। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला ने बताया कि 22 से 29 अक्तूबर तक राजस्थान के सालासर धाम में लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए संस्थान द्वारा शिविर लगाया जा रहा है।